Dalchini Ke Fayde in Hindi: दालचीनी सभी के घर में इस्तेमाल की जाती है। यह एक खास मसाला जो हर किसी के घर में सभी सब्ज़ियो में डाला जाता है। दालचीनी की सुगंध काफी अच्छी होती है और खाने में डालने के बाद खाने का सवाद बदल देती है। दालचीनी के फूल छोटे और हरे रंग के होते है। दालचीनी का उपयोग बहुत सी बीमारियो के लिए किया जाता है। चलिए जानते है दालचीनी के और भी फायदे।
Dalchini Ke Fayde in Hindi
हिचकी की परेशानी
दालचीनी अगर किसी को लगातार हिचकी आती है। और जिनको बहुत समय तक भी इसकी शिकायत आती है तो उनके लिए अगर वह दालचीनी का काढ़ा बना कर पिए तो हिचकिया बंद हो जाती है।
भूख को बढ़ाना
लोगो को ज़्यादातर यह दिक़्क़त होती है कि उन्हें भूख बहुत कम लगती है। और खाना बहुत कम खाते है जिस से उनका वेट बहुत कम हो जाता है।यदि आप 500 मिग्रा शुंठी चूरन, 500 मिग्रा इलायची और 500 मिग्रा दालचीनी पीस कर सभी को मिला कर खाने से पहले गर्म पानी के साथ दोनों टाइम लेते हो तो आपकी भूख बढ़ती है।
Also Read: Jaipur Me Ghumne Ki Jagah: जयपुर में घूमने की सबसे सुन्दर जगहें
दस्त में दालचीनी के फायदे
किसी बच्चे या फिर बड़े को दस्त की शिकायत है और लम्बे समय से उसको यह समस्या है तो आप घर पर ही इसका इलाज कर सकते है वो भी ऐसे अगर आप दालचीनी की जड़ और छाल को उबाल कर उसका काढ़ा बना ले और उसको पिए तो आपको दस्त में आराम मिलेगा।
स्किन से जुड़ी समस्या
अगर आपको किसी भी तरह की स्किन से जुड़ी समस्या है जैसे की खुजली और फोड़े फुंसी या फिर कोई एलर्जी यह भी दालचीनी से ठीक हो सकती है अगर आप दालचीनी को पीस कर उसका पाउडर बना लें और उस में शहद मिला कर उस जगह पर लगाए तो आपकी परेशानी ठीक हो सकती है।
कान में समस्या
यदि किसी को कम सुनाई देता है या फिर कान में किसी प्रकार की खुजली या दर्द है तो दालचीनी का तेल का उपयोग करे दालचीनी के तेल की 2 बूंद सुबह श्याम अपने कान में डाले आपको सुनने से जुड़ी समस्या भी दूर हो जाएगी।