Bollywood Movies facts in Hindi: ‘Sholay’ और ‘Deewar’ जैसी फिल्मों से Industries में शोहरत की नई बुलंदियां छूने वाले Amitabh Bachchan जी इन फिल्मों के लिए पहली पसंद नहीं थे। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, तो आइए बताते हैं कि आखिर 70 के दशक का वो कौनसा Actor था जिसे Filmmaker ‘Sholay’ में Cast करना चाहते थे।
साल 1975 में आई फिल्में ‘Deewar’ और ‘Sholay’ Amitabh Bachchan के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थीं। एक ही साल में आई इन दोनों फिल्मों ने Big B के करियर को एक नई दिशा दी थी। ‘Sholay’ में जहां जय और वीरू की जोड़ी पर्दे पर छा गई थी। वहीं फिल्म ‘Deewar’ में Amitabh Bachchan ने पर्दे पर एक Angry Young Man के किरदार को कुछ यूं अदा किया था कि आज तक वह अपनी इस छवि को तोड़ नहीं पाए हैं।
लेकिन क्या आप जानते है ‘Sholay’ और ‘Deewar’ से शोहरत के शिखर पर पहुंचने वाले Amitabh Bachchan इन दोनों ही फिल्मों के लिए पहली पसंद नहीं थे। ये दोनों फिल्में ही पहले Shatrughan Singh को Offer की गई थीं।
Shatrughan Sinha 70 और 80 के दशक के वो Superstar हैं जो एक साथ कई फिल्में साइन किया करते थे। इस एक्टर का Industry में उन दिनों कुछ ऐसा बोल-बाला था कि वह हर Filmakers की पहली पसंद बन गए थे।
6 महीने तक रखी थी स्क्रिप्ट
Shatrughan Sinha ने अपने एक Interview में इस बात को बताया था कि ‘Deewar’ और ‘Sholay’ के ऑफर पहले उनके पास आए थे। Shatrughan Sinha ने बताया था की “मेरे पास कई ऐसी फिल्मों के Offers आए थे जिन्हें ठुकराने का दुख मुझे आज भी है जैसे ‘Deewar’ वह आगे कहते हैं, ‘Deewar’ की Script मेरे लिए लिखी गई थी। वह फिल्म की Script मेरे पास लाए थे और कम से कम 6 महीने तक ‘Deewar’ की Script मेरे पास थी”। Actor ने आगे बताया, “मेकर्स संग बात न बन पाने के बाद मैंने ‘Deewar’ की Script लौटा दी। ऐसे ही ‘Sholay’ भी पहले मुझे ही Offer हुई थी, लेकिन उस दौरान में दूसरे फिल्म की Shooting में व्यस्त था जिस वजह से मैं ‘Sholay’ नहीं कर पाया। हालांकि, मुझे खुशी है कि ये दोनों ही फिल्में मेरे दोस्त Amitabh Bachchan को मिलीं।”