Big Boss 17 Interesting News in Hindi: ‘Big Boss’ हर साल एक नए Twist के साथ नज़र आता है। जल्द ही टीवी पर ‘Big Boss’ का 17वां Season शुरू होने वाला है। डेढ़ महिने पहले ही ‘Big Boss OTT’ खत्म हुआ है, जिसके बाद से ही लोगों को टीवी फॉर्मेट का इंतज़ार है। ऐसे में फैंस के लिए Excitment की बात ये है कि अब शो आने में ज्यादा देर नहीं है। Show 15 अक्टूबर से शुरू होने वाला है।
अभी भी Show के सभी Confirmed Contestant का नाम सामने नई आया है। कुछ के नाम सामने आ रहे हैं। अब शो का एक नया Promo सामने आया है, जिसमें Show का सेट देखने को मिल रहा है।
सलमान ने दिखाया इनसाइड वीडियो
सामने आए वीडियो में Salmaan Khan ‘चोरी-चोरी चुपके से’ गाने पर डांस करते नज़र आ रहें हैं। उनके साथ कई हसीनाएं भी सेट पर डांस करती दिख रही हैं। Salmaan Khan का कूल अंदाज़ देखने को मिल रहा है। वो अपने अंदाज़ से हर किसी का दिल जीतने के लिए एक बार फिर तैयार नज़र आ रहे हैं।
Salmaan Khan इस वीडियो में अपने Evergreen Style में दिख रहे हैं। Salmaan Khan ने इस वीडियो ब्लैक डेनिम, ब्लैक टी-शर्ट के साथ रेड जैकेट कैरी की हुई है जो उनके Look को और भी Cool बना रहा है।
कुछ ऐसा होगा बिग बॉस 17 का सेट
एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में Salmaan Khan कहते हैं कि दो दिन में Show शुरू होने वाला है। वो इस वीडियो की शुरुआत में कहते हैं कि अब शेर के मुंह में हाथ डालने का वक्त आ गया। तभी पीछे से लगे शेर के मुंह से आग निकलती हैं।
Salmaan Khan का बैकग्राउंड देखकर साफ हो रहा है कि इस बार थीम Royal और थोड़ा Horror वाला होगा। पूरे सेट पर गोल्डन कलर के क्लासिक डिजाइन्स देखने को मिल रहे हैं।
अलग होगा ‘बिग बॉस 17
हाल में ही शो का Promo सामने आया था। इसमें Salmaan Khan काफी कूल लुक में नज़र आए। ‘Big Boss 17’ के प्रोमो में सलमान के तीन रूप देखने को मिले। Promo वीडियो में Salmaan Khan इस बार के Season में होने वाले सबसे बड़े बदलाव की बात करते हैं।
‘Big Boss 17’ का हर सीजन नए फॉर्मेट और Twist के साथ नज़र आता है, जो Show के कंटेस्टेंट्स के लिए चुनौती साबित होता है। हालिया Promo में भी Salmaan Khan इन Twist के बारे में ही बताते नज़र आ रहे हैं। वो साफ बता रहे हैं कि आने वाला सीजन काफी धमाकेदार होने वाला है।
सलमान खान ने बताए तीन अवतार
सामने आ चुके कमाल के Promo में Salmaan की तीन रूप में Entry होती है और वो हर रूप में एक नए Twist की बात करते हैं। सलमान खान Entry के साथ ही बताते हैं कि अब तक आपने सिर्फ Big Boss की आंख देखी है। वो आगे कहते हैं कि अब Big Boss के तीन अवतार दिखेंगे, जिसमें दिल, दिमाग और दम शामिल हैं। इसके साथ ही सलमान ने ये भी इशारा किया कि आने वाले वक्त में वो कई और Twist लेकर आएंगे। ऐसे में ये साफ है कि Salmaan Khan कई नई चुनौतियां कंटेस्टेंट के सामने रखेंगे।