Benefits of Waxing in Hindi: वैक्सिंग एक प्रकार की प्रक्रिया है, जिस में आप के शरीर से बालों को हटाया जाता है एक तरह के प्रोसेस के माध्यम से। वैक्सिंग में आपके शरीर में जो बाल होते है उनको निकाला जाता है। आजकल के समय में लड़कियाँ ही नहीं बल्कि लड़के भी वैक्सिंग कराते है। वैक्सिंग से आप अनचाहे बालों से तो छूटकारा पाते ही है लेकिन साथ में यह आपकी त्वचा को बहुत से फ़ायदे होते है, और यह आपकी हेयर ग्रोथ को भी धीरे-धीरे कर के कम करता है। तो चलिए जांत्र है और कौनसे फ़ायदे होते है वैक्सिंग कराने से।
वैक्सिंग कितने तरह की होती है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है:
आज हम आपको बतायेगे की वैक्सिंग कितने तरह की होती है और वैक्सिंग आपको किस तरह से करनी चाहिए। वैक्सिंग आपको दो प्रकार की देखने को मिलेगी जिसको कोल्ड वैक्सिंग और हॉट वैक्सिंग के नाम से जाना जाता है।
कोल्ड वैक्सिंग – कोल्ड वैक्सिंग करते समय कोल्ड वैक्स को सीधा स्किन पर लगा दिया जाता है और फिर उसको हटाया जाता है।
हॉट वैक्सिंग – हॉट वैक्सिंग में वैक्स को पहले गर्म किया जाता है और उसके बाद वैक्स को अच्छे से पिघला कर स्किन पर लगाया जाता है और फिर एक पेपर स्ट्रिप की सहायता से हटाया जाता है।
वैक्सिंग करने से कौन कौन से फ़ायदे होते है:
हेयर ग्रोथ कम होती है:
जब भी आप वैक्सिंग करना शुरू करते है और लगातार आप इस तरह से वैक्सिंग कराते है तो आप थोड़े समय के बाद देखेगे कि आपकी हेयर ग्रोथ पहले से कम हो चुकी है। और यदि आप लंबे समय से वैक्सिंग करा रहे है तो कुछ समय के बाद आपकी हेयर ग्रोथ बिलकुल बंद हो जाती है। वैक्सिंग सबसे सस्ता और अच्छा तरीक़ा है बालों को हटाने का और यह आपकी त्वचा को केमिकल ट्रीटमेंट से बचाता है।
त्वचा क्लियर होती है:
वैक्सिंग करने के बाद आप देखते हैं कि यदि आपके हाथों पर बिल्कुल छोटे बाल है तो वह पूरी तरह से हट जाते है और आपकी त्वचा पहले से बिल्कुल साफ़ और क्लीन दिखाई देगी, लेकिन यदि आप अपने बाल रेजर से हटाते है तो आपके बाल हार्ड और आपकी त्वचा रूखी हो जायेगी, वही यदि आप वैक्सिंग का उपयोग कर बाल हटाते है तो आपकी त्वचा सॉफ्ट और क्लीन रहेगी।
वैक्स से स्किन कटने का ख़तरा नहीं होता:
जब भी हम जल्दी में होते है तो हम अक्सर रेजर का उपयोग कर बालों को हटाने का सोचते है लेकिन यह तरीक़ा सबसे ख़राब है इस से आपकी त्वचा कटने और घाव होने के ज़्यादा चांस होते है, और आपकी त्वचा ड्राय और बिल्कुल रूखी हो जाती है। वही आप वैक्स करते है तो उसमे आपको कटने का कोई भी ख़तरा नहीं होता है।