Benefits of Rubbing Ice on Lips: मौसम के साथ- साथ हमारी त्वचा भी बदलती है और सर्दियों में और गर्मियों में हमारी त्वचा अलग कार्य करती है। सर्दियों में हमारी त्वचा बहुत ही ज़्यादा रूखी और बेजान हो जाती है वही गर्मियों में हम अपनी त्वचा की टैनिंग, ऑयली स्किन और ड्राय लिप्स से परेशान रहते है। और हम अक्सर देखते है कि गर्मियों के मौसम में हमारे होठ काले पड़ने लगते हैं।अब जल्द ही गर्मियों का मौसम शुरू हो जाएगा और फिर से हमे यही सभी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। तो आज हम आपको बतायेगे कि गर्मियों के मौसम में होटो पर बर्फ लगाने का क्या फ़ायदा है। और आप अपने होठो कि गर्मियों में किस प्रकार देखभाल करे।
गर्मियों में होठ किस प्रकार ख़राब होते है:
गर्मियों के मौसम में हमारी त्वचा सबसे ज़्यादा ख़राब होती है और इस मौसम में हमारे होठ सबसे ज़्यादा ड्राय और काले होते है उसका कारण है कि गर्मियों के मौसम में तेज धूप होती है जिस कारण हमारे होठ अधिक फटते है। और गर्मियों के मौसम में चल रही गर्म हवाए हमारे होठो को ज़्यादा सुखाती है। और इस कारण हम लिप बाम आदि चीज़ों का उपयोग करते है, परंतु नहीं सबसे अच्छा होता है बर्फ कि सिकाई या बर्फ को होठो पर लगाना।
बर्फ को होठों पर कैसे लगाये:
बर्फ का इस्तेमाल हम बहुत तरह से कर सकते है। हम जो पानी से जमी हुई बर्फ है उनका इस्तेमाल भी कर सकते है होठों को बेहतर बनाने के लिए लेकिन हम घर पर ही ऐलोवेरा, हर्बल चाय, फलों के रस, टमाटर, आदि चीज़ों के रस से बर्फ कि क्यूब्स जमा सकते है। आप फिर इनका इस्तेमाल रात को सोने से पहले कर सकते है और आप सुबह भी इसका इस्तेमाल कर सकते है और्क जब भी धूप में बाहर से घर आये तब भी क्यूब्स को अपने होठों पर रगड़ सकते है।
होठों पर बर्फ लगाने के फ़ायदे:
होठों का काले होने से बचाये:
जब भी हमारे होठ काले होते है तो हम तरह- तरह के उपाय करते है जिस से हमारे होठों का कालापन दूर हो जाए। सबसे अच्छा तरीक़ा है होठों पर से कालापन हटाने का आप बर्फ का इस्तेमाल सबसे अच्छा माना जाता है बर्फ से हमारे होठ एक्सफोलिएट होते है और होठों पर से डेड स्किन को हटाता है। जिस से होठों का कालापन धीरे- धीरे कर कम हो जाता है और स्किन को सॉफ्ट करती है।
होठों में नमी बना कर रखती है:
जब हम गर्मियों के मौसम में बर्फ का इस्तेमाल करते है तो हमारे होठों कि नमी बरकरार रहती है। होठों पर बर्फ लगाने से यह हमारे होठों को फटने से भी बचाता है और होठों को रूखे होने से बचाता है। गर्मियों में हमारे होठ सबसे ज़्यादा सूखते है क्योकि गर्म हवा अधिक होती है और टेम्परेचर भी अधिक होता है हम कितना भी पानी पीते है लेकिन होठ कुछ समय बाद ही ड्राय हो जाते है इसलिए बर्फ का इस्तेमाल करने से लंबे समय तक होठों में नमी बनी रहती है।
होठों की सूजन कम करता है:
यदि हमारे होठ सूज जाते है तो हम बर्फ को अपने होठों पर लगा कर सुजन को कम कर सकते है। यह सबसे अच्छा तरीक़ा है होठों पर से सूजन हटाने का क्योकि जब हम होठ पर बर्फ लगाते है तो यह हमारी रक्त वाहिकाओं का संकुचन कर सूजन को कम करता है इसलिए बर्फ को सूजन के समय होठों पर लगाना फ़ायदेमद होता है।
धूप से होठों को बचाती है:
यदि आप बर्फ़ को होठों पर रगड़ते है तो यह आपके होठों को धूप से बचाती है। धूप से हमारे होठों पर दाने और स्किन फटने के कारण लाल होने लगती है और गर्मियों में हमारे होठों बर्न भी हो जाते है इसलिए हमे बर्फ को अपने होठों पर रगड़ना चाहिए जिस से होठों पर से यह सभी परेशानिया दूर हो जाए।
आपके होठों गुलाबी होते है:
होठों पर बर्फ बहुत ही ज़्यादा फ़ायदेमंद है यह हमारे होठों को बहुत तरह कि समस्याओं से बचाती है और उनको प्रोटेकट करती है। और जब हम होठों पर बर्फ रगड़ते है तो ब्लड सर्कुलेशन होने के साथ होठों पर से डेड स्किन हट जाती है जिस स्व हमारे होठ गुलाबी और साफ़ दिखते है।