Benefits of Mango Tree in hindi: हम सभी ने आम तो बहुत खाए है और सभी को आम बहुत पसंद भी है, आम को फलों का राजा कहाँ जाता है। और आम खाने से बहुत से फ़ायदे भी होते है, लेकिन किसी को पता है आम के पेड़ के क्या फ़ायदे है, आम के पत्ते से बहुत से हमारे शरीर को फ़ायदे होते है और आम का पेड़ हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र भी माना जाता है।तो आज हम बात करेगे आम के पत्तो से होने वाले फ़ायदे के बारे में।
आम के पत्तो से होने वाले फ़ायदे:
बालों को बेहतर बनाने में सहायक:
हम सभी को अपने बाल बहुत ही ज़्यादा पसंद होते है और हम चाहते है कि हमारे बाल अच्छे और घने रहे, इसके लिए यदि हम आम के पत्तो का उपयोग करते है तो यह बहुत ही ज़्यादा फ़ायदेमंद होता है, क्योकि इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है, जो हमारे बालों के लिए काफ़ी अच्छा है। और इसमें फ़्लेवोनोंइडस पाया जाता है जो बालों को काला और घाना करने में बहुत ही फ़ायदेमंद है, इसका इस्तेमाल आम के पत्तो को पानी में भिगो कर पीस लें और फिर बालों पर लगाये और पंद्रह मिनट तक रखें और सादे पानी से सिर को धो लें यह आप हफ़्ते में दो बार करे आपको अवश्य इसका फ़ायदे मिलेगा।
शरीर में बेचैनी को कम करता है:
आजकल के समय में यह परेशानी अधिक देखने को मिलती है, आजकल के समय में सभी लोग इस समस्या का सामना करते है जब भी हम अधिक सोचते है किसी चीज़ के कारण तो उस में हूँ इतना घुस जाते है की वह सोच सोच कर हम अपने आप में बेचैन होने लगते है जो बेचैनी में बदल जाती है यदि आप रोज़ाना नहाने के पानी में दो से तीन कप आम के पत्ते की चाय डाले यह एक प्राकृतिक उपचार है जिस से आपकी बेचैनी कम होगी।
ब्लड सुगर लेवल कम करता है:
आजकल के समय में यह समस्या आम हो चुकी है हर दूसरा व्यक्ति इस समस्या से गुजर रहा है और आपको यह समस्या अधिक घेर लेगी यदि आप समय से इसका उपचार नहीं करते है तो, इसके लिए यदि आप आम के पत्तो का इस्तेमाल करते है तो यह ब्लड में सुगर की मात्रा को कम करता है। आम के पत्तो में टेनिन पाया जाता है जो टाइप 1 मधुमेह रोगी के इलाज में सहायक है, यदि रोज़ाना ख़ाली पेट पानी में आम की पत्तियों को उबाल कर पिया जाए तो यह अधिक फ़ायदेमंद है।
हिचकी जैसी परेशानी दूर करता है:
सुनने में थोड़ा अजीब लगता है हिचिकी जो की हम सभी को नार्मल लगती है कि हिचकी आना तो बहुत ही आम बात है यह कोई बीमारी कैसे हो सकती है, परन्तु नहीं कभी- कभी हिचकी आती है और उसको रोक पाना बहुत मुस्किल होता है, लेकिन यदि आप आम के पत्तो का इस्तेमाल करते है तो आप इस समस्या से भी आप छुटकारा पा सकते है। यदि आप आम के पत्ते जला कर अच्छे से धुआँ करे और जिसको भी यह समस्या है वह वहाँ बैठ कर लंबी लंबी सास ले तो यह बीमारी जल्द ठीक होगी।
स्किन पर पैच जैसी समस्या दूर करता है:
आजकल के समय में हम सभी को अपनी स्किन का बहुत ध्यान रखना पड़ता है और हमारे चेहरे पर बहुत बार लाल रंग के पैच देखने को मिलते है, इसका इलाज आप घर पर आम के पत्तो को सुखा कर उसके बाद उसका पेस्ट बना लें, जब भी आप इसका इतेमाल करे पानी मिला कर इसके पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाये जल्दी ही आपको इसका फ़ायदा मिलेगा।