Benefits of Face Scrub in Hindi: बदलते मौसम में और आते जाते मौसम में सभी को अपनी त्वचा की परवाह रहती है कि गर्मियों के मौसम में सभी को ऑयली स्किन से प्रॉब्लम रहती है और सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन से। तो सबसे ज़रूरी है हमारी स्किन के लिए एक्सफोलिऐस्न क्योकि जो हमारी स्किन पर डेड स्किन है वो एक्सफोलिऐस्न से ख़त्म हो जाती है। फेस पर स्क्रब करने से डेड सेल्स और जो भी हमारी स्किन पर गंदगी रहती है उसको स्क्रब कर के हटाया जाता है। स्क्रब करने के बाद हमारी स्किन फ्रेश और ऐक्टिव रहती है, चलिए और हम आपको बरायेगे की स्किन पर स्क्रब करने से और कौनसे फ़ायदे होते है।
स्क्रब कितनी बार करे और स्क्रब करने का सही तरीक़ा क्या है:
जब भी हम स्क्रब के बारे में सोचते है तो सबसे पहले हम यह सोचते है की स्क्रब करने का क्या तरीक़ा है और हमे यह हफ़्ते में कितनी बार करना चाहिए जिस से हमारी त्वचा फ्रेश और ग्लोइंग लगे। तो आज हम आपको बतायेगे की कई बार हम पार्लर में जा कर भी स्क्रब करते है, परन्तु किसी को यदि स्क्रब करने का सही तरीक़ा नहीं पता और वह करता है तो कुछ समय के बाद आपकी त्वचा पर पिम्पल हो जाते है। स्क्रब करने का सबसे सही तरीक़ा है कि आप अपने उँगलियों के बराबर ही स्क्रब की क्वांटिटी ले और उसको अपने पूरे चेहरे पर डॉट्स में लगा ले उसके बाद हल्का गुनगुना पानी कर ले और हल्का हाथ पानी में डाल कर अपने हाथ को सर्कुलर डायरेक्शन में चलाये और इस परकीरिया को नीचे से अपर की तरफ़ करे, यह आपको कम से कम 5-7 मिनट तक करना है और उसके बाद कपड़ा लेकर हल्के गुनगुने पानी से साफ़ कर सकते है। इस को आप हफ़्ते में दो बार कर सकते है।
स्क्रब कितने तरह के होते है:
- सॉल्ट स्क्रब
- हर्बल स्क्रब
- मॉइस्चराइजिंग बॉडी स्क्रब
- हैंड स्क्रब
- फुट स्क्रब
- शुगर स्क्रब
- कॉफी स्क्रब
स्क्रब करने से त्वचा को होने वाले फ़ायदे:
स्किन को क्लीन करता है:
स्क्रब करने से हमारे त्वचा में जमी हुई गंदगी कम होती है। इस से हमारी त्वचा साफ़ होने के साथ साथ क्लीन होती है और हमारी त्वचा फ्रेश और ग्लोइंग दिखती है स्क्रब एक तरह का फेसिअल स्क्रब होता है जो हमारी त्वचाको अंदर तक क्लीन करता है और ऐक्टिव रखता है।
स्किन टोन में बदलाव आता है:
स्क्रब करने से हमारी स्किन टोन में भी बहुत बदलाव दिखाई देता है, यदि आप कॉफी स्क्रब इस्तेमाल करते है तो वह आपकी त्वचा से टैनिंग को ख़त्म करता है और आपकी त्वचा की टोन को और ज़्यादा निखरता है।
ब्लैक हेड कम करता है:
स्क्रब की सहायता से यदि आपकी त्वचा में ब्लैक हेड और वाइट हेड है तो स्क्रब के इस्तेमाल से यह कम होते है और आप स्क्रब की सहायता से इनको हटा सकते है और आपकी त्वचा पहले से ज़्यादा साफ़ दिखाई देती है और आपकी पोर्स से जीतने भी डर्टी सेल्स है उनको हटाने में भी सहायता करता है।