Benefits Of Curd on Face: आजकल के समय में हम अपने चेहरे पर अलग- अलग तरह के ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट इस्तेमाल कर अपने चेहरे को ख़राब कर लेते है। हमे वह ट्रीटमेंट शुरू में अच्छा लगता है और उसके शुरुआती प्रभाव से ख़ुशी मिलती है लेकिन उसके बाद हमारा चेहरा धीरे- धीरे ख़राब होने लगता है। उसके बाद हम उसको ठीक करने के लिए क्या क्या इस्तेमाल नहीं करते लेकिन आज हम आपको नेचुरल और हर घर में पाया जाने वाला दही उसके फ़ायदे आपको बतायेगे की दही को चेहरे पर लगाने से क्या फ़ायदा मिलता है।
दही में पाए जाने वाले पोषक तत्त्व:
दही में बहुत से ऐसे पोषक तत्व पाए जाते है जो हमारे चेहरे के लिए बहुत ही ज़्यादा फ़ायदेमंद और लाभकारी होते है। दही में प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है और प्रोबायोटिक्स पाया जात है जो हमारे चेहरे में पोषक तत्वों की आपूर्ति करते है, दही में लैक्टिक एसिड और अल्फा हाइड्रॉक्सी भी पाये जाते है।
दही लगाने से चेहरे को होने वाले फ़ायदे:
फुंसी और दाग धब्बे होंगे दूर:
दही में विटामिन सी पाया जाता है जिस से आपके पिम्पल धीरे- धीरे ख़त्म हो जाते है, और आपके चेहरे पर पिम्पल के होने से सूजन और दर्द का एहसास होता है, दही लगाने से आपके चेहरे को ठंडक मिलती है और पिंपल में दर्द कम महसूस होता है। दही आपकी त्वचा को साफ़ करने में भी सहायता करता है क्योकि इसमें लैक्टिक एसिड होता है, जो हमारी स्किन की कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करने में सहायता करता है।
दही में उपयोग से टैनिंग की समस्या होगी दूर:
टैनिंग का एकमात्र कारण है धूप में बाहर निकलना और हमारी स्किन टोन का अनइवन लगना। टैनिंग हमारे चेहरे से निक्कर बिलकुल कम कर देता है और त्वचा को बेजान बनाता है।यदि आप दही का इस्तेमाल करते है तो इसमें पाए जाने वाले हेल्थी गुण आपके चेहरे को नामिक देते है, और लंबे समय तक आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखते है।
स्किन का ऑयलीपन दूर करती है:
यदि आप अपनी ऑयली स्किन से बहुत परेशान है, और आप के चेहरे पर समय- समय पर नाक के पास जल्द ही तेल इक्ट्टा हो जाता है तो आप दही का हफ़्ते में दो बार इस्तेमाल करे। दही में पाये जाने वाले पोषक तत्त्व हमारे स्किन में इक्ट्टा होने वाले तेल को जमा होने से रोकती है और लंबे समय तक आपकी त्वचा को मॉइस्चर प्रदान करती है।
एलर्जी दूर होती है:
यदि आप दही का इस्तेमाल करते है, तो आपके चेहरे में किसी भी प्रकार की समस्या है यह उसको दूर करता है, यदि आपके चेहरे पर रेडनेस है और आपको पोल्युशन से आपको खुजली आदि होती है तो दही के इस्तेमाल से आप इस समस्या को दूर कर सकते है, क्योकि दही में पाया जाने वाला विटामिन सी आपके चेहरे पर हो रही किसी भी प्रकार की एलर्जी का असर कम करती है।