Benefits Of Curd For Hair: आजकल के समय में हम सभी को अपने बालों से बहुत प्यार होता है। बाल एक ऐसी चीज़ है जिस से आपके चेहरे का पूरा लुक खुल कर आता है लेकिन आज के समय में सभी को बालों के लेकर बहुत सी समस्या सामने आती है, कोई अपने गिरते बालों से परेशान है कोई बालों के पतले और ना बढ़ने के कारण से परेशान है आजकल के समय में सभी इन परेशानियों का सामना कर रहे है। तो आज हम बात करेगे बालों में दही लगाने से कौन कौन से फायदे होते है।
Benefits Of Curd For Hair
बालों में दही का महत्व:
बालों में दही इसलिए लगाया जाता है क्योकि दही में एनेक प्रकार के पोषक तत्त्व पाये जाते है जो हमारे बालों को हेल्थी और स्मूथ बनाता है। दही में प्रोटीन पाया जाता है जो आपके बालों को मज़बूत बनाता है, और बालों में किसी भी प्रकार का डैमेज होने से बचाता है।
बालों में दही लगाने से होने वाले फ़ायदे:
स्कैल्प की इरिटेशन दूर करता है:
दही में बहुत से महत्वपूर्ण गुण पाए जाते है जिन में से एक है, एंटी-इंफ्लेमेटरी जो सिर में होने वाली खुजली को दूर करता है। दही आपके स्कैल्प से डेड सेल को हटाने में भी मदद करता है। दही का इस्तेमाल कम से हफ़्ते में एक दिन ज़रूर करे।
बालों को शाइनी बनता है:
दही के उपयोग से बाल बहुत ही ज़्यादा शाइनी दिखाई देते है और बालों का रूखापन ख़त्म हो जाता है। दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो बालों के बेजान और रूखेपन को दूर करता है, और प्रोटीन बालों को पोषण प्रदान करता है।
बालों का अधिक गिरना:
आजकल के समय में लोग बहुत ज़्यादा हीट प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर बालों को बहुत नुक़सान पहुँचाते है और यह हमारे बालों को ख़राब और बालों को जड़ो से कमजोर कर देता है जिसके कारण अधिक बाल गिरते है परन्तु आप दही का इस्तेमाल करते है, तो दही में प्रोटीन होता है जो बालों को बेहतर बनाता है।
डैंड्रफ को कम करता है:
आजकल बालों के रूखे होने से बहुत अधिक डैंड्रफ की समस्या देखी जाती है, और लंबे समय तक यदि हम बालों में तेल नहीं लगाते तो वह अधिक बढ़ जाता है, डैंड्रफ अधिकतर सर्दियों के मौसम में होता है क्योकि बालों को मॉइस्चर नहीं मिलता और रूखे रहते है, इसलिए दही का उपयोग से आप डैंड्रफ की समस्या को ख़त्म कर सकते है यदि अधिक मात्रा में डैंड्रफ है तो हफ़्ते में दो बार इसका इस्तेमाल अवश्य करे।
बालों को लंबा करता है:
हम सभी चाहते है हमारे बाल अच्छे और घने दिखाई दे, लेकिन आजकल के समय में बालों की ग्रोथ रुक जाती है जिसका कारण है अलग- अलग प्रोडक्ट इस्तेमाल करना। यदि आप दही का इस्तेमाल करते है लंबे समय तक तो इसमें लैक्टिक एसिड स्कैल्प को एक्सफोलिएट करने और बालों के रोम छिद्रों को खोलने में भी मदद करता है।