बॉलीवुड के सर्किट कहे जाने वाले अरशद वारसी इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘असुर 2’ के लिए खूब सुर्खियों में छाए हुए है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने बिग बॉस और जॉली एलएलबी 2 में रिप्लेस किए जाने पर अपने दिल की बात कही और सलमान खान की होस्टिंग पर रिएक्शन दिया है।
आपको बता दे , कि अरशद वारसी अपने बेहतरी एक्टिंग के लिए ही पहचाने जाते है। फिर चाहे वह कॉमिक टाइमिंग हो या फिर कोई सीरियस भूमिका,वह अपने हर किरदार को बेहद ही संजीदगी से अदा करते है। इन दिनों में वह अपनी वेब सीरीज ‘असुर 2’ को लेकर चर्चाओं में है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ और ‘बिग बॉस’ में रिप्लेस किए जाने को लेकर बातचीत की है।
बिग बॉस से रिप्लेस होने पर बोले अरशद वारसी
अरशद वारसी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के पहले होस्ट रह चुके हैं। इस शो का उन्होंने पहला सीजन होस्ट किया था, लेकिन फिर भी उन्हें रिप्लेस कर दिया गया और उसके बाद ‘बिग बॉस’ को शिल्पा शेट्टी, अमिताभ बच्चन और संजय दत्त जैसे कई बड़े-बड़े सितारों ने होस्ट किया। लेकिन पिछले एक दशक से होस्ट की कुर्सी पर सलमान खान ने अपना दबदबा बना रखा है। एक इंटरव्यू के दौरान अरशद ने कहा- ‘ कि मैं बिग बॉस का अगला सीजन नहीं कर पाया, क्योंकि मुझे एक शूट करने के लिए लंदन जाना था और मेरा मानना है कि सलमान खान इस शो के लिए सबसे अच्छे हैं। सलमान से बेहतर उस काम को कोई नहीं कर सकता था। इस रियलिटी शो को सलमान खान जैसा दबंग ही चाहिए।
‘जॉली एलएलबी 2’ में अरशद को किया था रिप्लेस
अरशद वारसी ‘जॉली एलएलबी’ फिल्म में दिखाई दिए थे, लेकिन ‘जॉली एलएलबी 2’ में उन्हें अक्षय कुमार के साथ रिप्लेस कर दिया था। अब ‘जॉली एलएलबी 3’ की घोषणा हो गई है और इस बार अक्षय के साथ-साथ फिल्म में अरशद भी नजर आने वाले है। इस पर अरशद का कहना है, कि ‘जॉली एलएलबी 3’ बन रही है और इस बार आप मुझे और अक्षय कुमार दोनों को साथ में देखेंगे। मेरा यह ऑरिजिनल प्लान था, मैं पहली फिल्म में नजर आया था और वह दूसरी में। इस इंटरव्यू के दौरान अरशद वारसी ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा, कि उन्होंने फिल्म ‘हलचल’ में दिल से काम नहीं किया था। उन्होंने कहा, कि मैंने इस फिल्म को केवल एक जॉब मानकर किया था। कुछ वक्त पहले ही जियो सिनेमा पर वेब सीरीज ‘असुर 2’ स्ट्रीम हो रही है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे है। इस थ्रिलर सीरीज में अरशद वारसी के साथ-साथ वरुण सोबती और रिद्धि डोगरा भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए है।