हालांकि आजकल लोग मोबाइल फोन पर काफी कंटेंट देख लिया करते हैं पर फिर भी बड़ी स्क्रीन पर मूवी या वेब सीरीज देखने का अपना ही आनंद है। इसलिए एक अच्छा टीवी घर पर होना दर्शकों की एक मुख्य प्राथमिकता है।अगर आप भी टीवी लेने का सोच रहे हैं पर असमंजस में है कि कौन सा टीवी ले, तो आइए आपको बताते हैं कि टीवी लेते वक्त आपको कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिससे आपको आपकी जरूरतों के अनुसार टीवी मिल जाए!
1. टीवी का आकार
आजकल टीवी उत्पादक उपभोक्ताओं की जरूरत अनुसार कई आकारों में टीवी का उत्पादन कर रहे हैं। जिनमें से 32, 43, 50, 55 inch के टीवी उपभोक्ताओं में काफी लोकप्रिय हैं।हालांकि यह भी बता दे आपको बाजार में इससे बड़े आकार के टीवी भी मौजूद हैं। ध्यान रखें कि यह जो अकार बताए गए हैं यह एक टीवी के पैनल की तिरछी लंबाई होती है ना कि क्षैतिज लंबाई।
आपको किस आकार का टीवी लेना चाहिए यह आपकी जरूरत के अनुसार काफी बातों पर निर्भर करता है। जैसे कि आप इस टीवी को कहां लगाना चाहते हैं।अपने ड्राइंग रूम में या बेडरूम में, टीवी देखते समय आपके और आपके टीवी के बीच में कितनी दूरी रहेगी इत्यादि।
अगर आप ड्राइंग रूम के लिए टीवी ले रहे हैं तो एक बड़ा टीवी लेना ज्यादा सही रहेगा।ताकि घर के सभी लोग व अतिथि सुविधाजनक रूप से टीवी देखने का आनंद ले पाए। पर ध्यान रखें टीवी जितना बड़ा होगा उतनी ही ज्यादा दूरी आपके और टीवी के बीच टीवी देखते वक्त रहनी चाहिए। 32 इंच के टीवी के लिए 4 फीट, 43 इंच की टीवी के लिए 6 फीट व 50 से 55 इंच के टीवी के लिए 8 फीट उपयुक्त दूरी है।
Also Read: 10,000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन मिलेंगे सस्ते दामों पर, 6,999 में मिलेगा सैमसंग का मोबाइल फोन।
2. टीवी का पैनल किस प्रकार का है?
आमतौर पर आजकल टीवी में वीए, आईपीएस, ओएलईडी, मिनी एलईडी इत्यादि प्रकार के पैनल आते हैं। वीए पैनल ऐसे कमरों के लिए ठीक है जहां सूरज की सीधी रोशनी नहीं पड़ती या जहां रात को आपको अपने बेडरूम में टीवी देखना होता है। इस पैनल में कंट्रास्ट आईपीएस पैनल के मुकाबले ज्यादा अच्छा होता है।अगर आपके कमरे में ज्यादा रोशनी रहती है तो आईपीएस पैनल वाला टीवी लेना ज्यादा सही रहेगा। OLED और मिनी LED टीवी में पिक्चर क्वालिटी काफी अच्छी रहती है व रंग भी काफी उभर के आते हैं पर यह टीवी आईपीएस और वीए पैनल वाले टीवी से थोड़े महंगे होते हैं।
3. स्मार्ट टीवी
यह जरूर ध्यान दें कि आप एक स्मार्ट टीवी लैं ताकि आप ओटीटी एप्स को उस में डाल कर ओटीटी कंटेंट का भी मजा ले पाए। यह जरूर देखें कि टीवी एंड्राइड या गूगल टीवी ओएस पर चलता हो ताकि आपके पास ज्यादा से ज्यादा ऐप्स उपलब्ध रहे।
4. टीवी सर्विस
किसी विशिष्ट ब्रांड के टीवी लेने पर जोर देने से ज्यादा इस बात पर ध्यान दें कि आपके क्षेत्र में किस ब्रांड की सर्विस ज्यादा अच्छी है।क्योंकि सिर्फ अच्छा टीवी लेना ही जरूरी नहीं है जरूरी यह है कि जरूरत पड़ने पर वह टीवी ब्रांड आपकी पूरी सहायता करे और टीवी से जुड़ी आपकी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करे। नया टीवी लेने से पहले ऊपर लिखी हुई बातों को जरूर ध्यान रखें यह आपको आपकी जरूरत के अनुसार टीवी लेने में सहायता करेंगी। आशा है यह लेख आपके टीवी लेने के अनुभव को सुखद व सरल बनाएगा।