Apple Foldable iPad: Foldable Market में तमाम ब्रांड्स की Entry हो चुकी है। हालांकि, Apple ने अभी तक अपना कोई प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किया है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही अपने पहले Folding Device का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है। Brand का पहला Folding Device iPhone नहीं होगा। आइए जानते हैं Apple के Upcoming Folding Device के बारे में अब तक क्या-क्या सामने आया है।
Foldable Phones के बाजार में नए-नए प्लेयर्स की एंट्री लगातार हो रही है। Samsung ने पहला Foldable Phones Luanch किया था और अब इस लिस्ट में Xiaomi, Vivo, Oppo और OnePlus तक जुड़ चुके हैं। हालांकि, कई लोगों को Foldable Phones के मार्केट में Apple की Entry का इन्तज़ार है। कंपनी जल्द ही इस लिस्ट में शामिल हो सकती है।
IPhones की बिक्री करने वाली दुनिया की दिग्गज Technology कंपनी Apple अब Foldable Device Segment में आने की तैयारी कर ली है। एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगले साल यानी 2024 में Foldable iPad का प्रोडक्शन शुरू कर देगी। Apple अब तक Foldable Device से खुद को अलग रखती आई है। Livemint की खबर के मुताबिक, प्रोडक्शन शुरू होने के साथ ही Foldable iPad की बिक्री की भी शुरुआत हो जाएगी।
सप्लायर के साथ कॉर्डिनेशन कर रहा एप्पल
Apple अपने शुरुआती Foldable iPad को पेश करने के लिए अपने सप्लायर के साथ कॉर्डिनेशन कर रहा है। इस Foldable iPad का प्रोडक्शन लिमिट में ही साल 2024 के आखिरी तक शुरू होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि Apple Foldable Device मार्केट में अपनी मौजूदगी स्थापित करने के लिए दृढ़ है। वैसे अभी तक इस प्रोजेक्ट के लिए कोई डिज़ाइन सामने नहीं आया है।
किसी ने लॉन्च नहीं किया फोल्डिंग टैबलेट
वैसे तो मार्केट में Folding Laptop भी मौजूद हैं। Asus and lenovo जैसे ब्रांड्स ने अपने Folding Phones को पहले ही Launch कर दिया है। मगर Tablet के मार्केट में आपको ऐसा कोई Option नहीं मिलता है। वहीं Folding Phones की बात करें, तो इस सेगमेंट में सैमसंग का दबदबा है।