अक्षय और पंकज की फिल्म OMG 2 11 अगस्त को होगी रिलीज़ उससे पहले ही ये फिल्म चर्चा के घेरे में आ गई है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ( सीबीएफसी) की रिवाइजिंग कमेटी ने अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘OMG 2’ को विवादास्पद बताया है। इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया है। इन सब कठिनाइयों के बावजूद भी लोगों को इसका ट्रेलर पसंद आ रहा है। जहां अक्षय कुमार ने भगवान भोले नाथ का रोल अदा किया है और पंकज त्रिपाठी ने एक सच्चे भक्त की भूमिका अदा की है। ये फिल्म एक भक्त की आस्था पर बनी है।
फिल्म के मेकर्स की बढ़ी मुश्किल
फिल्म ओएमजी 2 की कहानी अज्ञात उपयोगकर्ता द्वारा लीक की गई है, जिसमें दावा किया गया है कि कहानी भारतीय स्कूलों में अनिवार्य रूप से यौन शिक्षा लागू करने के माध्यम से बदमाशी को कम करने के इर्द-गिर्द घूम रही है। यह भी कहा जा रहा है कि इसमें धर्म और समलैंगिकता से जुड़े विषय शामिल हैं, लेकिन दावों का कोई सबूत नहीं है। इन्हीं सब वजह से फिल्म को रिविजन के लिए भेज दिया गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने जब से फिल्म को रिविजन के लिए भेजा,तब से फिल्म के मेकर्स की दिक्कत बढ़ती जा रही है। इसलिए फिल्म मेकर्स चाहते है कि फिल्म को जल्द से जल्द हरी झंडी मिले जिसके लिए अक्षय पुरी जद्दोजहत में लगे है और फैंस से जुड़ रहे है ,ताकि फिल्म की नजदीक डेट आने से पहले फिल्म से लोग जुड़ पाए और फिल्म को हरी झंडी मिले।
Also Read: इरफ़ान खान बॉलीवुड फिल्म उद्योग में सबसे असाधारण प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक थे?
अक्षय कुमार और सनी देओल की फिल्म एक ही दिन होगी रीलीज?
सनी देओल की फिल्म गदर 2 और अक्षय की फिल्म OMG 2 होने जा रही है एक ही दिन रिलीज़।इसके अलाव गदर 2 की डिमांड भी लोगो में बहुत है लोग बहुत पसंद कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ सेंसर बोर्ड आदि पुरुष की तरह रिस्क नहीं लेना चाहता।
OMG को किया था लोगों ने काफी पसंद
अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म OMG ko लोगो ने किया था काफी पसंद , उनकी ऐक्टिंग से लेकर स्टोरी लाइन तक लोगो में काफी लोक प्रिय रही और यही उम्मीद OMG 2 से भी की जा रही है। लेकिन सेंसर बोर्ड कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहता है इसलिए फिल्म को रिविजन के लिए भेज दिया गया है बिना देखे ही। अब देखना ये होगा क्या फिल्म को हरी झंडी मिलती है या बढ़ेगी इसकी रीलीज डेट?