Ajay Devgan Movie list in Hindi: Bollywood Superstar Ajay Devgan अपनी फिल्मों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। Hindi Cinema में Franchise फिल्मों के चल रहे इस दौर में फिलहाल अभिनेता Ajay Devgan सबसे आगे दिख रहे हैं। वह फिलहाल Hyderabad में Rohit Shetty के निर्देशन में बन रही फिल्म Singham Again की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद भी उनकी चार और Franchise फिल्में कतार में हैं।
100 दिनों तक सिंघम अगेन की शूटिंग करेंगे
इस क्रम में सबसे पहले नंबर आता है साल 2019 में प्रदर्शित फिल्म दे दे प्यार दे की Sequel फिल्म का। अजय करीब 100 दिनों तक Singham Again की शूटिंग करेंगे। उसके बाद अगले डेढ़ साल वह अपनी बाकी Franchise फिल्मों की शूटिंग को देंगे।
Singham Again के बाद वह सबसे पहले अभिनेत्री Rakul Preet Singh के साथ दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग खत्म करेंगे। Anshul Sharma के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी वही से आगे बढ़ाई जाएगी, जहां पर मूल फिल्म की कहानी खत्म हुई थी। उसके बाद वह Rajkumar Gupta के निर्देशन में बन रही फिल्म रेड 2 पर काम शुरु करेंगे।
यह साल 2018 में प्रदर्शित फिल्म रेड की Sequel है। फिलहाल इस फिल्म की पटकथा पर काम चल रहा है। इसी बीच अजय अगले साल ही फिल्म सन आफ सरदार 2 पर भी काम शुरू करेंगे। इस, फिल्म को अजय स्वयं Produce कर रहे हैं। दे दे प्यार दे De De Pyaar De 2, Raid 2 और Son of Sardar 2 के अलावा अजय Dhamaal 4, Drishyam 3 और रोहित शेट्टी की Golmaal 5 में भी काम कर रहे हैं। वैसे Franchise फिल्मों के मामले में अजय का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उम्मीद है कि यह कायम रहेगा।