बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को प्रभावित करती हैं और उनके दिल में अपनी एक खास जगह बनाती हैं। ये अभिनेत्रियां हर मामले में अभिनेताओं को बराबर की टक्कर देती हैं। हर क्षेत्र में अभिनेत्रियां अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हैं, इसलिए अपने अभिनय से बॉलीवुड पर राज करने वाली अभिनेत्रियों ने आगे बढ़कर फिल्मों के निर्माण में भी अपना हाथ आजमाया हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कुछ ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जो अपनी अदाकारी के साथ-साथ फिल्म मेकिंग में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। तो आइए आपको उन अभिनेत्रियों के बारें में बताते है, जो अभिनय के साथ-साथ प्रोडक्शन हाउस भी चलाती है।
कृति सेनन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कृति सेनन का आता है । हाल ही में कृति ने बतौर फिल्म निर्माता अपने करियर की शुरुआत ही की हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्शन हाउस का टीजर लॉन्च करते हुए जानकारी दी है, कि इंडस्ट्री में उन्हें नौ साल हो चुके हैं। उन्होंने अभिनय से जुड़ी सभी बारीकियों को सीखा है और फिल्म मेकिंग के हर एक पहलु को सीखने में उन्हें बेहद दिलचस्पी हैं। कृति के प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘ब्लू बटरफ्लाइ फिल्म्स’ है।
आलिया भट्ट
इस लिस्ट में अगला नाम आलिया भट्ट का शामिल है। आलिया भी एक सफल अभिनेत्री है और उन्होंने भी साल 2021 में बतौर फिल्म निर्माता अपने करियर की शुरुआत की । आलिया ने प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन’ रखा है।
अनुष्का शर्मा
अभिनेत्री से प्रोड्यूसर बनने की लिस्ट में अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल है, उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ है। अनुष्का ने अपना प्रोडक्शन हाउस इसलिए खोला है, ताकि वह नए टैलेंटेड कलाकारों को सामने ला सके। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि वह फिल्म इंडस्ट्री में परिवर्तन लाना चाहती है इसलिए वह अपने प्रोडक्शन हाउस में नए कलाकारों और निर्देशकों को मौका देंगी।
दीपिका पादुकोण
प्रोड्यूसर बनने की दौड़ में दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है। उन्होंने फिल्म छपाक के दौरान अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी। फिल्म ‘छपाक’ अभिनेत्री के ही प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘केए प्रोडक्शन’ रखा है।
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी है और अब उन्होंने फिल्म निर्माण की दुनिया में कदम रखा है। वह ‘पर्पल पेबल पिक्चर्स’ नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं। प्रियंका चाहती है कि उनके प्रोडक्शन के बैनर तले हर भाषा की बेहतरीन फिल्म का निर्माण किया जाएं। प्रियंका के प्रोडक्शन हाउस ने अब तक कई हिट फिल्में दी है। जिनमें ‘वेंटीलेटर’ फिल्म ने तीन नेशनल अवॉर्ड हासिल किए थे।