Vivo ने अपना नया कैमरा फोन Vivo Y200 लॉन्च करने की तैयारी की है। फोन में Stylish और Aesthetic डिजाइन होगा और पावरफुल Camera Setup भी होगा। फोन में Aura Light का सपोर्ट दिया जाएगा, जो फोटो और वीडियो में डिस्को लाइटिंग की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह फोन गोल्ड और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा और 24,000 रुपये की कीमत में आ सकता है। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज होगी। आइये जानते Details में इसमें क्या क्या फीचर्स उपलब्ध है
जैसा की पहले भी बताया गया है की Vivo एक तगड़ा कैमरा फोन Launch करने की तैयारी में है। इसका नाम Vivo Y200 होगा। फोन को 23 अक्टूबर 2023 की दोपहर 12 बजे Launch किया जाएगा। यह एक Virtual Launch Event होगा। कंपनी का दावा है यह Stylish और Aesthetic डिजाइन वाला फोन होगा, जिसमें पावरफुल Camera Setup दिया जाएगा। कंपनी के मुताबिक फोन में Aura Light का सपोर्ट दिया जाएगा।
इससे पहले Vivo V29 में Aura Light दी गई थी, जो नॉर्मल फ्लैश लाइट के मुकाबले काफी चमकदार होती है, जिससे रात के वक्त काफी अच्छी Photo क्लिक होती है। यह एक Color Changing Aura Light होगी, जो आपके Disco Lighting की तरह फोटो और वीडियो जनरेट करने में मदद करेगी। कंपनी जिस तरह से दावे कर रही है, उसके हिसाब से Vivo Y200 एक शानदार कैमरा फोन हो सकता है।
संभावित कीमत
फोन को दो कलर ऑप्शन Gold और Green में पेश किया जा सकता है। फोन को भारत में 24,000 रुपये के शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। फोन 8GB रैम और 128GB Storage Option में आएगा।
स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.67 इंच Full HD Plus AMOLED Display दी गई है। फोन में Snapdragon 4 Gen 1 Chipset दी जाएगी। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड Funtouch OS सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 64 Megapixel Support के साथ आएगा। साथ ही 2 Megapixel Sensor दिया जाएगा। फोन के फ्रंट में 16 Megapixel Sensor दिया गया है। फोन 4800mAh बैटरी के साथ आएगा। फोन 44W वॉयर्ड चार्ज सपोर्ट के साथ आएगा। इसका वजन 190 ग्राम और थिकनेस 7.69mm होगी।