About Motorola Smartphone Features: Chinese Smartphone Manufacturer Motorola, जो अपने Innovation के लिए जानी जाती है। अपने Users के लिए नया Device पेश करने की तैयारी में है। हाल ही में ये बात सामने आई है कि Motorola एक नया बेंड फोन लाने है, जो आपकी कलाई के चारों ओर रैप हो जाएगा।
Motorola ने अपने Lenovo Tech World Event में एक नए Smartphone के Prototype को पेश किया है, जो इस नए Bend Phone को प्रदर्शित करता है। इस Prototype से पता चला है कि इस अपकमिंग डिवाइस का डिस्प्ले Flexible होगा है। ये Device इतना Flexible है कि आप इसे अपने कलाई पर बेंड की तरह पहन सकते हैं । हालांकि अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं आई है कि ये Device कब तक Launch किया जाएगा।
मिलेंगे ये खास फीचर्स
• Features की बात करें तो इसके डिस्पले को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। पता चला है कि जब आप इस Device को सीधा रखते हैं तो इसका Display 6.9 इंच का होता है। वहीं अगर आप इसे मोड़ते हैं तो इसका साइज 4.9 इंच तक कम हो जाती है।
• Design की बात करे तो आपको फोन के बैक पर कपड़े का Element मिलता है, जिससे इससे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
• जैसा कि पहले ही बता चुके है कि इसे इतना Bend किया जा सकता है कि आप इसे अपने हाथों में घड़ी या बैंड की तरह पहन सकते हैं।
Also Read: WhatsApp News: व्हाट्सएप लाया इंस्टाग्राम जैसा फीचर! अब चला सकेंगे एक साथ दो अकाउंट, जानिए कैसे?
कंपनी की बढ़ती टेक्नोलॉजी को करेगा प्रदर्शित
• Company का नया Concept Motorola की बढ़ती तकनीकी का पर्याय है, जो इसे Foldable और Roll able दोनों तकनीकों के साथ काम करने में मदद करेगा।
• इसकी मदद से Company अपने Customers को बेहतर अनुभव दे सकेगी। अब देखना ये है कि कंपनी कब इस फोन को Market में ला सकती है।