Aarya Season 3 Review in Hindi: जिओ सिनेमा पर आयी बायोपिक सीरीज ताली के बाद सुष्मिता सेन एक बार फिर आर्या सरीन बनकर ओटीटी स्पेस में लौटी हैं। क्राइम थ्रिलर सीरीज आर्या के तीसरे सीजन के चार एपिसोड्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर दिये गये हैं।
आर्या, आर्या सरीन की कहानी है, जो एक क्रिमिनल फैमिली की बेटी है। वो इससे दूर रहना चाहती है, मगर मजबूरी में अपने बच्चों की हिफाजत के लिए उस रास्ते पर चलना पड़ता है, जो उसे मंजूर नहीं। जिन लोगों से उसे अपने बच्चों को बचाना है, उनके जैसा बनकर ही वो उन्हें सुरक्षा दे सकती है। इसी क्रम में आर्या पहले से ज्यादा खतरनाक और खूंखार होती है।
क्या है तीसरे सीजन की कहानी?
दूसरे सीजन की कहानी वहीं से आगे बढ़ती है, जहां पिछला सीजन खत्म हुआ था। आर्या अपने बच्चों की सुरक्षा की खातिर यहीं रुक गयी है और ड्रग ऑपरेशन को पूरी तरह अपने कंट्रोल में ले लिया है, लेकिन परिवार के इस काले धंधे के अलावा कई दुश्मन भी आर्या को विरासत में मिले हैं, जो उसके रास्ते की बधाएं बनते रहते हैं।
आर्या को अपने बिजनेस के संभालने के साथ इन दुश्मनों की खबर भी लेनी है, लेकिन इस जंग को जीतने के लिए उसके पास खोने के लिए भी बहुत कुछ है। उसके सामने कुछ ऐसे मोड़ आते हैं, जिनमें उसे किसी एक को चुनना है।
तो इस तरह आर्याओटीटी स्पेस की उन वेब सीरीज में शामिल हो गयी है, जिनकी एक कल्ट फैन फॉलोइंग होती है और दर्शक इसके सीजन का इंतज़ार करते हैं। तीसरा सीजन के शुरुआती चार एपिसोड्स ट्विस्ट्स और थ्रिल से भरपूर हैं, मगर कहानी में नयापन नहीं है।