5 Sabse Khatarnak Janwar: इस दुनिया में तरह तरह के जीव जंतु पाये जाते है लेकिन कुछ बहुत फ्रेंडली होते है और कुछ होते है अधिक ख़ूंख़ार जानवर जैसे की शेर चीता आदि इन सभी के बारे मी तो हम भली भाती परिचित है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे जानवरों के बारे में बतायेगे जो बहुत अधिक ख़तरनाक हैं और शशायद ही आपने इनका नाम पहले सुना होगा।
सबसे ख़तरनाक जानवर:
ब्लैक माम्बा:
इसको काला माम्बा भई कहा जाता है। यह साँप एल्पीडा परिवार से संबंध रखते हैं, यह सबसे ख़तरनाक और ज़हरीली प्रजाति है यह सह africa ke कुछ भागों में पाया जाता है, यह किंग कोबरा ke बाद सब से ज़हरीला और लंबा साँप है। यह साँप दिखने में काला और बहुत लंबा और डंडे की तरह पतला होता है। इस साँप का सर ताबूद की तरह होता है और आँखें बहुत ही छोटी होती है। वैसे तो साँप की आमतौर पर लंबाई 2 से 3 मीटर 6 फीट 7 से 9 फीट 10 इंच तक होती है। परंतु इस साँप की पूंछ लंबी और पतली होती है। काला माम्बा के शरीर का द्रव्यमान लगभग 1.6 किलोग्राम (3.5 पाउंड) बताया गया है। यदि यह साँप काट लें तो मनुष्य कि मृत्यु आधे घंटे में हो सकती है।
दरियाई घोड़ा:
दरियाई घोड़े को हिप्पोपोटामस भी कहा जाता है जिसका मतलब है, वाटर होर्स जल में पाया जाने वाला घोड़ा जब कि घोड़े नाम से इसका दूर दूर तक संबंध नहीं है। ये विशाल जानवर अफ्रीका की नदियों या फिर झीलों में पाया जाता है। ये जानवर अपने आक्रामकता के लिए भी काफी फेमस है। अगर इन्हें खतरा महसूस होता है, तो ये तीन टन वाली वजन से भरी चीज को भी उठाकर फेंक सकते हैं। यह 14 फुट लंबा, 5 फुट ऊंचा और 4 टन भारी होता है। यह पसीने के रूप में खून नहीं निकालते हैं, बल्कि इनके पसीने में एक लाल रंग का बैक्टीरियारोधी सनस्क्रीन द्रव पाया जाता है। और इसका शरीर बहुत भारी होता है और पैर बहुत छोटे होते है जो पूरे शरीर का भार उठाते है यह देखने में बहुत ख़ूँख़ार लगते हैं।
बॉक्स जेलीफिश:
बॉक्स जेलीफिश इसका ज़हर बहुत अधिक ज़हरीला होता हैं। वैसे तो दुनिया में 2000 से भी ज़्यादा तरह कि जेली फिश पायी जाती है परन्तु जिस में से आपको ख़तरा केवल 70 प्रकार की प्रजातिओं से है।और सबसे अधिक खतरनाक होती है बॉक्स जेलीफिश। अगर आप पानी में तैर रहे हो और आपको किसी जेलीफिश ने काट लिया तो ये मुमकिन है कि किनारे तक पहुंचने से पहले ही आप की मौत हो सकती है। और इसमें 43 प्रजातियां होती है इसमें से एक है ब्लैक वीडियोस जेली फिश यदि आपको ब्लैक वीडियोस जेली फिश ने काट लिया तो आपके बचने की उम्मीद कुछ प्रतिशत ही रह जाती है सिर्फ फिलिपिंस में ही बॉक्स जेलीफिश की वजह से सलाना 20 से 40 लोग मरते हैं।
ब्लू रिंग्ड ऑक्टोपस:
ब्लू रिंग्ड ऑक्टोपस यह नीले रंग का होता है लेकिन इसको देख कर लोग इससे डरते नहीं हैं और उनको लगता है कि हमें इससे किसी भी प्रकार का कोई ख़तरा नहीं है। लेकिन यह जानवर हमारी सोच से भी ज़्यादा बहुत अधिक ख़तरनाक है, यह पानी के 160फीट अंदर रहता है और यह कुछ है मिनटों में कम से कम 26-27 लोगो को मौत के घाट उतार सकता है। यह पानी के अंदर कचरे के ढेर और झाड़ियों के पीछे छिपा रहता है। यह वैसे तो नार्मल ऑक्टोपस जैसा ही दिखाई देता है परंतु जब इसको ख़तरा महसूस होता है तो इसके शरीर पर नीले रंग की रिंग्स दिखाई देती है इसका मतलब होता है कि इसने ज़हर छोड़ना शुरू कर दिया है, यदि आप उस समय इसके आस पास होते हैं तो आप अपना बचाव निश्चिंत करे।
स्पाइडर:
जी हाँ स्पाइडर जिससे अपने घर में सभी अक्सर देखते हैं और यह जाला बनाने से अधिक माहिर होते है। यह आपको देखने में ज़हरीला ना लगे परंतु यह सबसे अधिक ज़हरीले होते है। मकड़ियों के 40000 प्रजाति इस दुनिया में पाई जाती हैं। जिसमें से 30 प्रजातियां ही इंसान के लिए जान लेवा होती है। स्पाइडर के अक्सर काटने ऐसे इंसान जल्दी से मृत्यु तो नहीं होती है लेकिन उसकी त्वचा पर इन्फेक्शन अधिक हो सकता है अगर शरीर में इन्फेक्शन अधिक बढ़ गया है तो इंसान की मौत निश्चित होती है।