5 Flop Actors of Bollywood: बॉलीवुड कि एक अपनी अलग दुनिया है और यहां पर एक्टर का आना जाना लगा रहता है। कुछ अपने रोल से फेमस हो जाते है तो कुछ फ्लॉप आज हम आपसे ऐसे ही कुछ फ़्लॉप एक्टर के बारे में बात करेगे, जो बॉलीवुड में अपनी कुछ ख़ास जगह नहीं बना पाये है। बॉलीवुड कि दुनिया में लोग अपने किरदार से लोगो को प्रभावित करते हैं, परंतु कूच समय बाद ना टोह उनका किरदार लोगो को पसंद आता है और ना ही ज़्यादा समय तक वह बॉलीवुड की दुनिया में अपनी जगह बना पाते है। तो चलिए बात करते है कुछ ऐसे ऐक्टर्स के बारे में जो नहीं हो पाये फेमस और ना बना पाये अपनी कुछ ख़ास जगह।
5 Flop Actors of Bollywood बॉलीवुड की फ़्लॉप अभिनेता
अरबाज खान:
अरबाज खान सलमान ख़ान के भाई है जहां पर सलमान ख़ान को उनकी एक्टिंग से पसंद किया जाता है और बॉलीवुड का भाईजान बोला जाता है वही दूसरी तरफ़ उनके भाई अरबाज़ ख़ान कुछ ज़्यादा धमाल नहीं मचा पाये बॉलीवुड में उन्होंने 1996 में फिल्म दरार में नेगेटिव रोल निभाकर अपना डेब्यू किया था। फ़िल्म को बहुत लोगो ने पसंद किया परंतु अरबाज़ कि एक्टिंग लोगो को कुछ ख़ास पसंद नहीं आयी। उसके बाद अरबाज़ ने कुछ फ़िल्में कि परंतु लोगो के दिल में जगह नहीं बना पाये इसके चलते उन्होंने धीरे-धीरे अपना एक्टिंग करियर छोड़ दिया।
उदय चोपड़ा:
उदय चोपड़ा ने बहुत सी फ़िल्मो में काम किया और बहुत लंबे समय तक उन्होंने बॉलीवुड में कार्य किया लेकिन लोगो को उनकी एक्टिंग कुछ ख़ास पसंद नहीं आयी। बेशक से वह यश चोपड़ा के बेटे थे लेकिन उनका जलवा ज़्यादा नहीं चला। इसलिए वह इंडस्ट्री में ज़्यादा समय नहीं चले और उन्होंने कार्य करना बंद कर दिया। आख़री बार उदय चोपड़ा को धूम3 में देखा गया था।
फरदीन खान:
फरदीन खान फिरोज ख़ान के बेटे है। फ़रदीन ख़ान किसी समय में बहुत हिट और सुपरस्टार एक्टर माने गये है। फरदीन खान को साल 1998 में फिल्म ‘प्रेम अगन’ से बॉलीवुड में लाये थे। लेकिन उसके बाद भी वह लंबे समय तक नहीं चले और जल्द ही उनका जलवा ख़त्म हो गया और बॉलवुड में ख़ास जगह ना बना पाये और जल्दी ही बॉलवुड कि दुनिया से ग़ायब हो गए।
Also Read:
Benefits of Yoga in Hindi: योगा करने से मिलते हैं ये फायद
इमरान खान:
इमरान ख़ान अपनी सबसे पहली फ़िल्म जाने तू या जाने ना से फेमस हुए थे लेकिन उसके बाद उनकी कुछ फ़िल्में आयी लेकिन उनकी फ़िल्में सारी फ्लॉप रही और साल 2015 में कट्टी बट्टी’ उनकी फ़िल्म आयी और सभी फ़िल्म फ्लॉप होने के कारण उनको भारी नुक़सान झेलना पड़ा और उनको अपनी गाड़ी और बांग्ला दोनों ही बेचना पड़ा।
साहिल खान:
साहिल खान का कैरियर ज़्यादा समय तक बॉलीवुड में नहीं चला शुरू के पाँच साल में उन्होंने बहुत काम किया और अपनी एक्टिंग से लोगो को बहुत प्रभावित किया और उन्होंने सबके दिलों में जगह बनायी। उसके बाद उन्होंने जो भी फ़िल्म कि सभी फ्लॉप रही और तब से उनका नाम फ्लॉप एक्टर में गिना जाने लगा। और बॉलीवुड में ख़ास जगह नहीं बना पाये।