Vodafone Idea देश की तीसरी सबसे बड़ी Telecom Company है। Jio और Airtel के बाद VI के पास ही सबसे ज्यादा Users हैं। कंपनी अपने ग्राहकों को सुविधाजनक सर्विस देने के लिए नए-नए Update और Features लाती रहती है। अगर आप VI के Users है तो आपके लिए यह खबर बहुत काम की होने वाली है क्योंकि इसमें हम आपको कंपनी के कुछ ऐसे प्लान बताने वाले हैं जिसमें Daily Data के साथ साथ Free Data की भी सुविधा मिलती है।
आपको बता दें कि Vodafone Idea के पास कई तरह के Recharge Plans मौजूद हैं। वीआई की लिस्ट में 4 ऐसे प्लान्स भी हैं जिनमें यूजर्स को 5GB Extra Data पूरी तरह से Free मिलता है। अगर आप कुछ ऐसा काम करते हैं जिसमें अधिक डेटा की जरूरत होती है तो ये प्लान बेस्ट है। इसके साथ ही Users को इन सभी प्लान्स में Unlimited Calling, SMS के साथ वीकेंड डाटा रोलओवर की भी सुविधा मिलती है।
वीआई का 666 रुपये वाला प्लान
VI का यह Recharge प्लान 56 दिन की Validity के साथ आता है। इस Plan में ग्राहकों को 3GB Data डेली मिलता है। इसी के साथ इसमें Unlimited Voice Calling और 100 SMS डेली मिलते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 5GB डेटा फ्री भी मिलता है।
इस प्लान में Weekend Data Rollover और Unlimited Night data जैसी खास सुविधाएं भी मिलती हैं। Data Rollover में सोमवार से शुक्रवार तक बचे हुए Data को आप शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर पाएंगे।
वीआई का 719 रुपये वाला प्लान
अगर आप अपने VI Number को 719 रुपये से Recharge कराते हैं तो आपको 77 दिन की Validity मिलती है। इस प्लान में Users को डेली 1.5GB डाटा मिलता है। साथ में Free Voice Calling और 100 SMS की सुविधा भी मिलती है।
इसमें कंपनी की तरफ से 3 दिन की लिए 5GB Free Data दिया जाता है। दूसरे प्लान की तरह इसमें भी Weekend Data Rollover और Unlimited Night data की सुविधा मिल जाती है।
वीआई का 839 रुपये का प्लान
VI के इस प्लान की Validity 84 दिन की है। कंपनी अपने Users को 84 दिन तक डेली 2GB Data इसमें Offer करती है। इसमें भी Free Unlimited Calling और 100SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान में भी ग्राहकों को 5GB डेटा फ्री मिलता है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें ग्राहकों को Disney+ Hot star mobile का Free Subscription भी मिल जाता है।