साल 2023 का December Entertainment Lovers के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि उस महीने शाहरुख की डंकी, प्रभास की सालार समेत कई बड़ी फिल्में Release हो रही हैं। ज्यादा फिल्में एक ही महीने में Release होने से 3 बड़े Box Office क्लैश भी देखने मिलेंगे। डंकी, सालार, मैरी क्रिसमस, योद्धा, एनिमल, सैम बहादुर, आर्जीज, ऑपरेशन वैलेंटाइन ये सभी फिल्में होगी December में Release.
महीने की शुरुआत यानी 1 दिसंबर को एनिमल और सैम बहादुर फिल्मों के Releasing से होगी। फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा हैं, जो अर्जुन रेड्डी (तेलुगु) और कबीर सिंह (हिंदी) के लिए जाने जाते हैं।
फिल्म सैम बहादुर, मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी Biopic है। फिल्म में विक्की कौशल, सैम मानेकशॉ के रोल में हैं। उनके अलावा फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे।
दूसरा Clash 8 दिसंबर को 3 फिल्मों के बीच होगा, जिनमें योद्धा, मैरी क्रिसमस और ऑपरेशन वैलेंटाइन शामिल हैं। फिल्म योद्धा को पहले 15 दिसंबर को Release किया जाना था, हालांकि इसे प्रीपोन कर 8 दिसंबर को Release किया जाएगा। सागर अंबर और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशी खन्ना लीड रोल में हैं। इसका Clash कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की थ्रिलर फिल्म मैरी क्रिसमस से होगा।
मैरी क्रिसमस को श्रीराम राघवन Direct कर रहे हैं। तीसरी फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन में मानुषी छिल्लर और वरुण तेज हैं। दिसंबर का सबसे बड़ा Clash 22 दिसंबर को फिल्म डंकी और सालार के बीच होगा। दोनों ही फिल्मों का Buzz है और दोनों ही बड़ी Star Casting वाली Big Budget फिल्में हैं। फिल्म डंकी को राजकुमार हीरानी ने डायरेक्ट किया है, जिसमें शाहरुख खान और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। इस साल Release हुईं शाहरुख की Films पठान और जवान जबरदस्त Hit रहीं, ऐसे में डंकी से भी काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। वहीं दूसरी तरफ साउथ स्टार प्रभास स्टारर फिल्म सालार है। सबसे पहले सालार को 14 अप्रैल 2022 में Release किया जाना था, हालांकि KGF2 से हो रहे Clash से बचने के लिए इसकी Release टाल दी गई थी। फिर इसे 28 सितंबर को Release किया जाने वाले था, लेकिन अब Makers इसे 22 दिसंबर को Release करेंगे। इस फिल्म को केजीएफ Director प्रशांत नील ही डायरेक्ट कर रहे हैं।